हैप्पी न्यू ईयर 2021 – Happy New Year Wishes and Shayari in Hindi

हर बीता साल कई तजुर्बे दे कर जाता है और नया साल अपने साथ नई उम्मीदें लिए आता है। यह एक कारण है कि नए साल का स्वागत हर्ष और उल्लास के साथ किया जाता है और इस खुशी को सभी के साथ बांटने के लिए लोग एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर मैसेज भी भेजते हैं। वैसे अगर आप हैप्पी न्यू ईयर मैसेज को थोड़ा क्रिएटिव बनाना चाहते हैं, तो अपने दोस्त-रिश्तेदारों को न्यू ईयर शायरी भेजकर नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां हम आपकी मदद कर सकते हैं, क्योंकि स्टाइलक्रेज आपके लिए लेकर आया है हैप्पी न्यू ईयर शायरी। इनमें में किसी भी एक या अधिक हैप्पी न्यू ईयर शायरी का चुनाव करें और अपनों को भेज डालिए। ये न्यू ईयर की शायरी आप अपने माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी व दोस्त आदि किसी को भी भेज सकते हैं।

नीचे पढ़िए नव वर्ष 2021 के लिए न्यू ईयर शायरी।

1. सजी रहे यारों की महफिल
रहो हर वक्त तुम खुशहाल
बरसे तुम पर खुदा की रहमत
मुबारक को ये नया साल।
नये साल की शुभकामनाएं

2. नव वर्ष लाए आपके जीवन में खुशियां हजार
सफलता कदम चूमे और फले फूले कारोबार
देते हैं नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं आपको
बना रहे हर वक्त आप पर ईश्वर का उपकार।
हैप्पी न्यू ईयर

3. नए साल में जो आप चाहें वो मिल जाए
आपकी किस्मत के सारे ताले खुल जाएं
खुदा बनाए आप पर ऐसी मेहर
चांद-सितारे भी आपके आगे झुक जाएं।
हैप्पी न्यू ईयर, दोस्त

4. दिल में नई उमंग लिए
आंखों में नए ख्वाब लिए
नया साल का करो स्वागत
मन में नया विश्वास लिए।
नये साल की शुभकामनाएं

5. गुजरते साल ने सिखाए कई पाठ
आपने दिया हर कदम पर मेरा साथ
आपका हमारा साथ कभी न छूटे
प्रेम का ये बंधन कभी न टूटे।
आपको नये साल की शुभकामनाएं

6. खुशियां आपके कदम चूमे
कभी न कोई गम आपको सताए
हमारे बीच कभी रहे न कोई खटास
नए साल में माफ करें सारी खताएं।
हैप्पी न्यू ईयर, मित्र

7. नए साल का ये नया है वादा
खुशियां मिलें आपको जरूरत से ज्यादा
ये नया साल होगा सफलता से भरपूर
मुश्किल पार करने का करो इरादा।
हैप्पी न्यू ईयर।

8. दिन बदले, महीने बदले
बदल गया एक पूरा साल
जो न बदला, न बदलेगा
वो है दिल में आपका ख्याल।
हैप्पी न्यू ईयर, डियर

9. नए साल के सपने आंखों में सजाए
बीते साल के गमों को दिलों से मिटाए
ईश्वर आपको रखे सदा सुखी
हम देते हैं आपको दिल से दुआएं।
नये साल की शुभकामनाएं, दोस्त।

10. नया साल लाया नया दिन, नया सवेरा
सूरज देखे आपकी तरफ हटा कर अंधेरा
यूं ही मुस्कुराते रहें आप इस साल भी
ये दुआएं देता है आपको दिल ये मेरा।
हैप्पी न्यू ईयर, डिअर

11. 2019 के कैलेंडर को अब उतार दो
नए साल के कैलेंडर से दीवार को संवार दो
पुरानी बातें भूल, द्वार खड़ी है अभिलाषाएं नई
नए साल में अपने दुश्मनों को भी प्यार दो।
नये साल की शुभकामनाएं, दोस्त।

12. नव वर्ष लाया है नई बहार
पुलकित है मन, दिलों में है प्यार
तुम्हें नया साल मुबारक हो मेरे यार।
हैप्पी न्यू ईयर, मित्र

13. गुलों की खुशबू आपको मुबारक
चांद की चांदनी आपको मुबारक
सूरज हमेशा चमकता रहे किस्मत में आपकी
नए साल की आपको सौगात मुबारक।
नये साल की शुभकामनाएं, दोस्त।

14. बड़े प्यार से लिखा है आपके लिए नए साल का संदेश
आशा में हमारी, आपका हर दिन खास, हर पल हो विशेष
यह नया साल घोल दे, आपके जीवन में इतनी मिठास
जैसे खाते ही मुंह में घुल जाती है बंगाली सोंदेश।
हैप्पी न्यू ईयर।

15. हर अंत एक नई शुरुआत का इशारा होता है
जीवन के हर पग पर हमें अपनों का सहारा होता है
ये बीतता साल भी आपके जीवन का नया अध्याय बने
अपनों के प्यार के साथ लिखा हर अध्याय सुनहरा होता है।
हैप्पी न्यू ईयर, दोस्त

16. आपको नये साल की शुभकामनाएं देते हैं
नए साल में आपको नई दुआएं देते हैं
आप हमेशा यूं ही हंसते मुस्कुराते रहें
हम आपको अपनी सारी वफाएं देते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर, डिअर

17. नई सुबह आपके जीवन में नई उम्मीद लाए
नया सूरज जीवन को नई किरणों से जगमगाए
आपको मिले एक खूबसूरत कल का वादा
हमने आपके लिए हैं सुनहरे सपने सजाए।
नये साल की शुभकामनाएं, मित्र।

18. दिल में ख्वाबों के दीये जलाएं
बन जाए अपने सभी पराए
न भटके चिंता आसपास भी
खुशियां आपकी लें बलाएं
नये साल की शुभकामनाएं।

19. साल नया है, उम्मीदें नई हैं
उत्साह नया है, तरंगे नई हैं
जोश नया है, आशाएं नई हैं
एहसास नया है, खुशियां नई हैं।
इस नए साल में आपको पुराने दोस्त की ओर से हैप्पी न्यू ईयर।

20.दुआ है इस साल आपके सारे सपने हकीकत बन जाएं
आप पर आई सभी परेशानियां बरकत बन जाएं
अगर रूठा हो खुदा आपसे किसी बात पर
तो इस साल उसकी सारी नाराजगी भी रहमत बन जाए।
हैप्पी न्यू ईयर, दोस्त।

21. चिराग जगमगाएं आपकी राहों में
फूल खिलते रहें आपकी बाहों में
नव वर्ष में ये दुआ है मेरी
सितारे चमचमाएं आपकी निगाहों में।
हैप्पी न्यू ईयर, डिअर।

22. नया साल लाया है नया सवेरा
हो जाए आपके जीवन से दूर अंधेरा
आप हमेशा रहे स्वस्थ और खुशहाल
यही कामना करता है दिल ये मेरा।
हैप्पी न्यू ईयर, डिअर।

23. नव वर्ष में बना रहे बप्पा का आशीर्वाद
जीवन में बनी रहे मिठास जैसे गुड़ का स्वाद
आपने दिया है जिंदगी के हर पड़ाव पर साथ
उसके लिए मेरे मित्र आपको दिल से धन्यवाद।
हैप्पी न्यू ईयर, दोस्त।

24. हर खुशी चूमे कदम तुम्हारे
आंखों में कभी न आए आंसू तुम्हारे
जीवन में हर साल मिलेंगे नए दोस्त तुम्हे
लेकिन हम कभी न होंगे दूर तुम्हारे।
हैप्पी न्यू ईयर, दोस्त।

25. सफलता भरा एक और साल बीत गया। नया साल और कड़ी मुश्किलें और परीक्षाएं लाएगा। ईश्वर आपको सभी परेशानियों और कठिनाइयों को पार करने का साहस और सहनशक्ति प्रदान करे। मेरी और मेरे परिवार की ओर से आपको और आपके परिवार को हैप्पी न्यू ईयर।

26. कामना करते हैं कि आपकी खुशियों का पिटारा भरा रहे और आपके जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और ज्ञान की नदी बहती रहे। नये साल की शुभकामनाएं और मंगलकामनाओं के साथ हैप्पी न्यू ईयर।

27. एक और साल सफलता और सहनशीलता के साथ बिताने पर आपको बधाई देता हूं। भगवान से यह प्रार्थना है कि आने वाले साल में भी आप यूं ही प्रसन्न, सफल और स्वस्थ रहें। मेरी और मेरे परिवार की ओर से आपको और आपके परिवार को नये साल की शुभकामनाएं।

28. आशा करते हैं कि ईश्वर नए साल के कोरे पन्नों पर आपके जीवन के सुनहरे अध्याय को खुशियों की स्याही से लिखे। मेरी और मेरे परिवार की ओर से आपको और आपके परिवार को हैप्पी न्यू ईयर।

29. कामना करते हैं कि बीते सभी वर्षों की तरह यह नया वर्ष भी आपके जीवन में ढेर सारे रंग भरे और आप सदैव खुशहाल रहें। आपको नये साल की शुभकामनाएं।

30. ईश्वर से कामना करते हैं कि आपके और आपके परिजनों के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे और भगवान गणेश, माता लक्ष्मी व माता सरस्वती का आशीर्वाद आपके परिवार पर सदैव बना रहे। आपको और आपके परिवार को नये साल की शुभकामनाएं।

उम्मीद करते हैं कि ये न्यू ईयर शायरी आपको पसंद आई होंगी। ये न्यू ईयर की शायरी आपके दोस्त-रिश्तेदारों को इस बात का एहसास दिलाने में मदद करेंगी कि वे आपके लिए कितने खास हैं। शायरियां और कविताएं एक साधारण से हैप्पी न्यू ईयर मैसेज से बेहतर विकल्प होती हैं। तो अभी ही से अपने दोस्तों और परिजनों को हैप्पी न्यू ईयर शायरी भेजना शुरू कर दें और हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर बताना न भूलें कि आपको कौन-सी न्यू ईयर शायरी सबसे ज्यादा पसंद आई। साथ ही अगर आपके पास भी न्यू ईयर से जुड़ी कोई नई शायरी या मैसेज है, तो उसे भी हमारे व अन्य पाठकों के साथ शेयर करें।